भोरंज 17 जून। उपमंडल भोरंज में वाहनों की पासिंग और ड्राइविंग टेस्ट की तिथियां 22 और 23 जून निर्धारित की गई हैं। एसडीएम संजय स्वरूप ने बताया कि 22 जून को सुबह 10 से शाम 4 बजे तक कंजयाण के हैलीपैड पर वाहनों की पासिंग की जाएगी। जबकि, 23 जून को इसी समय एवं स्थान पर ही ड्राइविंग टेस्ट लिए जाएंगे। उन्होंने संबंधित वाहन मालिकों और ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदकों से निर्धारित तिथि एवं समय के अनुसार कंजयाण हैलीपैड पर पहुंचने की अपील की है।
himachaltehalakanews
More Stories
राजकीय स्नातक महाविद्यालय मझीण में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में होनहार नवाज़े
ऊना में अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई लगातार जारी, डीसी-एसपी ने की छापेमारी
जिला ऊना में खुदरा आबकारी दुकानों की आवंटन नीलामी