February 8, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

कक्कड़, उहल, जंदड़ू में बंद रहेगी बिजली

हमीरपुर 31 अक्तूबर। विद्युत उपमंडल कक्कड़ के अंतर्गत विद्युत सब स्टेशन में 3 नवंबर को उपकरणों की मरम्मत एवं आवश्यक रख-रखाव के कार्य के चलते गांव बजरोल, कक्कड़, पलभू, गुब्बर, खनौली, भेरड़ा, उटपुर, पुरली, भटेड़, ननोट, ऊहल, कलोह, पौहंज, सुराह, परनाली, लगदेवी, जंदड़ू, टेला, थाना टिक्कर, कढियार तथा साथ लगते गांवों में सुबह 9 से शाम 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। सहायक अभियंता ने बताया कि मौसम खराब होने की स्थिति में यह कार्य अगले दिन यानि 4 नवंबर को किया जाएगा। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।