हमीरपुर 30 अगस्त। हाल ही में जिले भर में प्राकृतिक आपदा से हुए भारी नुक्सान के बाद राहत एवं पुनर्वास कार्यों के निरीक्षण और समीक्षा के लिए स्वास्थ्य, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, श्रम एवं रोजगार मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल वीरवार और शुक्रवार को जिला हमीरपुर के दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। प्रवास कार्यक्रम के अनुसार कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल वीरवार शाम को हमीरपुर पहुंचेंगे और जिला मुख्यालय के समीप गांव बरोहा में आपदा प्रभावित क्षेत्र का जायजा लेंगे। शुक्रवार सुबह वह भोरंज विधानसभा क्षेत्र के गांव छपरोह, बड़सर विधानसभा क्षेत्र के गांव जब्बल खैरियां और नादौन विधानसभा क्षेत्र के गांव मनसाई का दौरा करके आपदा प्रभावित लोगों का हाल पूछेंगे। इसी दिन शाम को वह जिला मुख्यालय के हमीर भवन में जिला के अधिकारियों के साथ बैठक करके राहत एवं पुनर्वास कार्यों की समीक्षा करेंगे। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने सभी संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों को इस दौरान उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।-0-
himachaltehalakanews
More Stories
जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित
फार्मेसी ऑफिसर के 19 पदों पर होगी बैचवाइज भर्ती
जेओए-अकाउंट्स और स्टैनो की लिखित परीक्षाओं के परिणाम घोषित