कलश यात्रा’ के साथ डी०ए० वी० भड़ोली में निकाली गई ‘प्रभात फेरीगत सप्ताह से डी०ए०वी०भड़ोली में ‘वैदिक प्रचार सप्ताह’ मनाया जा रहा था। विद्यालय का प्रत्येक कोना वैदिक मंत्र उच्चारण, हवन और यज्ञ आहुतियों से पुलकित होकर महकता रहा। आज इस परम् उत्तम कार्य के समापन के रूप में ब्रह्मबेला 5:00 बजे बच्चों, स्टाफ सदस्यों ,अध्यापकों व स्वयं प्रधानाचार्य जी ने भी प्रभात फेरी निकाली। विद्यालय के प्रांगण से शुरू हुई इस मधुरमयी प्रभात फेरी ने नादौन वासियों के मन में भी डी०ए०वी० के नैतिक मूल्यों के प्रति अमिट छाप छोड़ी। कक्षा छठी से आठवीं तक के बच्चों ने इसमें जयघोष लगाए तथा एन०एस०एस० के स्वयंसेवकों ने भी महर्षि दयानंद जी और डीएवी के बलिदानियों और श्रध्देय गणों के प्रति पूर्ण भाव समर्पित किए। समापन के रूप में अपनी वैदिक परंपरा को जारी रखते हुए मन्त्रोच्चारण के साथ यज्ञ की आहुतियां डाली गईं। प्रधानाचार्य महोदय जी ने भी अपने संबोधन में कहा कि वेदों में ही हर समस्या का समाधान निहित है। युवा पीढ़ी में वेदों के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से ही वेद प्रचार सप्ताह मनाने का संकल्प लिया गया। डीएवी संस्था हमेशा बच्चों में नैतिक संस्कार, परोपकार और अनुशासन की भावना भरती रही है और आगे भी पूरी तन्मयता से इस उत्तम कार्य के प्रति क्रियाशील रहेगी।
himachaltehalakanews
More Stories
जमीन को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए पटवारी से करें संपर्क – एडीसी
खुड्डी, भटेड़ कलां और गौतम फार्मेसी कालेज में बिजली बंद
ताल में भेड़ों की नीलामी 18 फरवरी को