चंबा,16 सितंबर: निदेशक कर्नल मनिष शर्मा (सेना मेडल) सेना भर्ती कार्यालय, पालमपुर ने प्रेस वार्ता के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर तकनीकी और अग्निवीर ट्रेड्समैन ऑनलाइन लिखित परीक्षा व शारीरिक परीक्षा का फाईनल परिणाम घोषित कर दिया गया हैं।उन्होंने बताया कि चयनित उम्मीदवार अपना परिणाम भारतीय सेना के अधिकारिक वेबसाइड joinindianarmy.nic.in पर देख सकते हैं। उन्होंने जिला कांगड़ा और चंबा के सभी चयनित अग्निवीरों उम्मीदवारों से अनुरोध किया है कि अगामी दस्तावेज सम्बंधित कार्यवाही के लिए 21 सितम्बर को प्रातः 08:00 बजे सेना भर्ती कार्यालय पालमपुर में अनिवार्य रुप से उपस्थित हो।
himachaltehalakanews
More Stories
जमीन को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए पटवारी से करें संपर्क – एडीसी
खुड्डी, भटेड़ कलां और गौतम फार्मेसी कालेज में बिजली बंद
ताल में भेड़ों की नीलामी 18 फरवरी को