हमीरपुर 29 मई:- अंतर्राष्ट्रीय मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के उपलक्ष्य पर सोमवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कांगू में बाल विकास परियोजना अधिकारी नादौन द्वारा जागरुकता कैंप का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पाठशाला के उप प्रधानाचार्य, अन्य अध्यापक-प्राध्यापक गण, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जबकि, आयुष विभाग से डॉ. प्रियंका चोपड़ा तथा स्वास्थ्य विभाग से डॉ. रोहिनी शर्मा ने ने बतौर रिसोर्स पर्सन भाग लिया। इस कार्यक्रम में पाठशाला की लगभग 250 किशोरियों को मासिक धर्म स्वच्छता बारे जागरुक किया गया। डॉ. प्रियंका चोपड़ा और डॉ. रोहिनी शर्मा ने बालिकाओं को मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने किशोरियों की व्यक्तिगत स्वच्छता, सेनेटरी पैड्स का सही निपटान और मासिक धर्म के दौरान प्रोटीन तथा लौह युक्त खाद्य पदार्थों का सेवन करने बारे जागरुक किया गया। बाल विकास परियोजना अधिकारी संजय गर्ग ने भी मासिक धर्म स्वच्छता पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी करवाया गया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में बारहवीं कक्षा की छात्रा कुमारी दिव्यांशी ठाकुर ने प्रथम, इसी कक्षा की कुमारी तनवी ने द्वितीय और 9वीं कक्षा की अनविता शर्मा ने तृतीय स्थान हासिल किया।
नारा लेखन प्रतियोगिता में प्रियांशी प्रथम, नन्दी बन्याल द्वितीय और शिवांगी ठाकुर तृतीय रही। कार्यक्रम के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मासिक धर्म स्वच्छता पर एक लघु नाटक प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में प्रतिभागियों को पुरस्कार भी वितरित किए गए तथा मासिक धर्म स्वच्छता पर प्रकाशित करवाए गए पंफलैटस भी बांटे गए।
More Stories
गुड गवर्नेंस इंडेक्स में जिला हमीरपुर का सराहनीय प्रदर्शन
डीसी ऊना ने निर्धारित किये खाद्य पदार्थों के दाम
उपमुख्यमंत्री की ऐतिहासिक घोषणा