हमीरपुर 25 जुलाई। कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने मंगलवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेमोरियल स्नातकोत्तर महाविद्यालय हमीरपुर में स्काउट एंड गाइड्स तथा एनएसएस इकाईयों के पौधारोपण अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कालेज के शिक्षकों और विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण प्रत्येक नागरिक का दायित्व है। विशेषकर, युवा पीढ़ी को इसके लिए आगे आना चाहिए तथा अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए। कालेज परिसर में पौधारोपण के लिए स्काउट एंड गाइड्स और एनएसएस इकाई तथा शिक्षकों की सराहना करते हुए कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि पौधारोपण के बाद सभी पौधों की सही देखभाल भी सुनिश्चित की जानी चाहिए। तभी यह अभियान सफल साबित होगा। इस अवसर पर उन्होंने कालेज के लिए ग्यारह हजार रुपये की राशि का चेक भी भेंट किया। इससे पहले प्रधानाचार्य प्रमोद पटियाल ने कुलदीप सिंह पठानिया और अन्य अतिथियों का स्वागत किया तथा कालेज परिसर में चलाए जा रहे पौधारोपण अभियान तथा अन्य गतिविधियों की जानकारी दी। इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी और अन्य संगठनों के पदाधिकारी तथा अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।
himachaltehalakanews
More Stories
हिमाचल को डायमंड स्टेट्स अवार्ड से किया गया सम्मानित
धन की कमी को विकास कार्य में आड़े नहीं आने दिया जाएगा : राज्यसभा सांसद डॉक्टर सिकंदर कुमार
जिला चंबा (नैनीखड्) डूंडियारा बांग्ला में शहीदे आजम भगत सिंह का शहीदी दिवस धूमधाम से मनाया