February 5, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

केंद्रीय विद्यालय नादौन में विद्यार्थियों ने नशा मुक्त भारत अभियान के तहत रैली निकाली

आज दिनांक ३०.०६.२०२३ केंद्रीय विद्यालय नादौन में विद्यार्थियों ने नशा मुक्त भारत अभियान के तहत रैली निकाली| जिसमें कक्षा छठी से नवीं तक के ८० विद्यार्थियों ने भाग लिया I विद्यालय के प्राचार्य श्री एस.डी. लखनपाल ने रैली को हरी झंडी दिखाकर विद्यालय से रवाना किया Iविद्यार्थियों ने ‘हमने देखा सुन्दर सपना नशा मुक्त हो भारत अपना ‘ तथा ‘नशे का मत करो भोग,इससे होंगे अनेक रोग ‘ के नारे लगाते हुए सभी को नशे से दूर रहने हेतु जागरूक किया I इस रैली में सभी विद्यार्थियों ने “नशा मुक्त भारत” नारा लेखन प्रतियोगिता के तहत बनाई गई पट्टिका अपने हाथों में लेकर लोगों को जागरूक किया| रैली में श्री अशोक कुमार,जय सिंह, ललिता, हेमलता आदि अध्यापकों ने भाग लिया I

श्री राकेश कुमार (सुरक्षा कर्मी) भी बच्चों की सेफ्टी के लिए साथ में रहे I विद्यालय के प्राचार्य विद्यालय के श्री एस.डी लखनपाल ने बताया कि दिनांक 26 जून से विभिन्न तरह की गतिविधियां नशा मुक्त भारत अभियान के तहत विद्यालय में आयोजित करवाई जा रही हैं I इस अभियान के तहत रैली के माध्यम से सभी लोगों को नशे से दूर रहने के लिए सचेत किया गया I