March 26, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

केंद्रीय विद्यालय नादौन में हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत ‘स्वरचित कविता पाठ’ का आयोजन किया

केंद्रीय विद्यालय नादौन में हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत ‘स्वरचित कविता पाठ’ का आयोजन कियागया I इस प्रतियोगिता में विद्यालय के सभी बच्चे बहुत ही उत्साहित नजर आए।प्रतियोगिता मेंकुल 23 विद्यार्थियों ने भाग लिया I नवीं कक्षा के पर्जन्यसिंह ने अपनी हास्य कविता ‘समस्तमॉनीटर’ प्रस्तुत की जिसे सुनकर सभी हँसकर लोटपोट हो गए I सब जिसे सुनकर कनिष्ठ वर्गमें आठवीं कक्षा की छात्रा श्रेया ने प्रथम, आठवीं कक्षा की वसुंधरा ने द्वितीय एवं सातवीं कक्षा कीआशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया I वरिष्ठ वर्ग में दसवीं की सलोनी ने प्रथम, दिशा ने द्वितीयएवं कृतिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया I इस प्रतियोगिता निर्णायक मंडल में श्री अशोककुमार, श्री अजय कुमार एवं श्री जयसिंह सर शामिल रहे जिसमें श्री अजय कुमार ने बच्चों कोहाव-भाव सहित कविता प्रस्तुत करने हेतु प्रोत्साहित किया I विद्यालय के प्राचार्य श्री एस.डी.लखनपाल ने विद्यार्थियों को उनकी उतम प्रस्तुति हेतु ये उनका सराहनीय प्रयास बताया एवं बच्चोंको हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ करने हेतु प्रेरित किया I उन्होंने विद्यार्थियों को विद्यालय की पाठ्यसहगामी गतिविधियों में बढ़ चढ़कर भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया I प्रतियोगिता में मंच कासंचालन हिन्दी पखवाड़ा प्रभारी श्रीमती ललिता ने किया I