November 8, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर ने किया सुलेख प्रतियोगिता काआयोजन

केंद्रीय विद्यालयहमीरपुर में हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत अंतर्सदनीय सुलेखप्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कनिष्ठ वर्ग से- कक्षाआठवीं की मिशेल व रिधिमा ने प्रथम,कक्षा आठवीं की गौरी नेद्वितीय और कक्षा सातवीं की कीर्ति लखनपाल ने तृतीय स्थानप्राप्त किए |वरिष्ठ वर्ग में – कक्षा नवीं की निकिता ने प्रथम,कक्षाग्यारहवीं की माही कौंडल और सानिया शर्मा तथा कक्षा नवीं कीदिया ने द्वितीय और कक्षा ग्यारहवीं की अंशिका पठानिया नेतृतीय स्थान प्राप्त किए |इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य ने अपने उद्बोधन मेंविद्यार्थियों को भाषा में सुलेख के महत्त्व को बताते हुए बताया किसुलेख लिखित अभिव्यक्ति में स्पाष्टता लाने में अपनी अहम भूमिकानिभाता है और हमारी व्यक्तित्व को भी दर्शाता है अत: सभीविद्यार्थियों को अपने सुलेख पर अवश्य काम करना चाहिए |उन्होंने अध्यापकों व विद्यार्थियों को पखवाड़े में आयोजित होनेजा रही विभिन्न गतिविधियों व प्रतियोगिताओं में भाग लेने केलिए प्रेरित किया व सुलेख प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानितकर अपनी शुभकामनाएं प्रदान की |