March 18, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर में हिंदी पखवाड़े का शुभारम्भ

आज दिनांक 14 सितम्बर,2023 को केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर में हिन्दी दिवस बड़े हर्सोल्लास के साथ मनाया गया | विद्यालय कप्तान आयुष शर्मा और कुमारी कविता ने हिन्दी दिवस के महत्त्व पर प्रकाश डाला और पखवाड़े के दौरान आयोजित की जाने वाली हिंदी साहित्यिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों, गतिविधियों व प्रतियोगिताएं की जानकारी दी | विद्यालय प्राचार्य श्री सुनील चौहान, अध्यापकों व विद्यार्थियों ने मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर हिन्दी पखवाड़े का शुभारम्भ किया |हिन्दी पखवाड़ा दिनांक 14 सितम्बर से 29 सितम्बर 2023 तक आयोजित किया जाएगा | जिसमें विद्यार्थियों के लिए कविता- पाठ,कहानी वाचन, निबंध लेखन,सुलेख, वाद-विवाद ,नारा लेखन,हिन्दी प्रश्नोत्तरी व अध्यापकों व कर्मचारियों के लिए टंकण व तकनीकी शब्दावली ज्ञान परीक्षण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाए |इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों पखवाड़े मेंआयोजित होने जा रही विभिन्न गतिविधियों व प्रतियोगितों में भाग लेने के लिए अध्यापकों व विद्यार्थियों को प्रेरित किया व अपनी शुभकामनाएं प्रदान की |