January 22, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर में नन्हे-मुन्नों ने किया कहानी वाचन

आज दिनांक 23 सितंबर 2023 को केंद्रीय विद्यालयहमीरपुर में 14 सितंबर से 29 सितंबर 2023 तक मनायाजा रहे हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत प्राथमिक अनुभाग केविद्यार्थियों के लिए कहानी वाचन प्रतियोगिता का आयोजनकिया गया जिसमें पांचवीं कक्षा की साक्षी और चौथी कक्षाकी प्रगन्या ने प्रथम, तीसरी कक्षा की हविस ने द्वितीय औरदूसरी कक्षा की विधि ने तीसरा स्थान प्राप्त किया |इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य ने अपने उद्बोधन मेंविद्यार्थियों को पखवाड़े में आयोजित होने जा रही विभिन्नगतिविधियों व प्रतियोगिताओं में अध्यापकों व विद्यार्थियोंभाग लेने के लिए को प्रेरित किया व प्रतियोगिता केविजेताओं को सम्मानित कर अपनी शुभकामनाएं प्रदान की