January 22, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

केन्द्रीय विद्यालय नादौन में विद्या प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन बड़ी धूमधाम के साथ मनाया!

केन्द्रीय विद्यालय नादौन में आज दिनांक 04 मई 2023 को कक्षा प्रथम के लिए विद्या प्रवेश कार्यक्रम आयोजन विद्यालय में बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। कक्षा प्रथम में कुल 42 सीटें थी जिसमें से 38 विद्यार्थियों ने प्रवेश ले लिया है ।इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों के अभिभावक गण उपस्थित हुए। जिनका वरिष्ठ अध्यापिका श्रीमती कमलेशधीमानने गर्मजोशी से स्वागत किया।कार्यक्रम में बच्चों ने अपना परिचय देते हुए अनेक प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके अपनी प्रतिभा का उत्तम प्रदर्शन किया।सभी बच्चों को वेलकम एजुकेशन किट व चॉकलेट देकर उनका स्वागत किया गया ।कार्यक्रम में बच्चों ने सेल्फी पॉइंट पर अभिभावक व अध्यापकों के साथ उत्साहपूर्वक फ़ोटो करवाया | मंच का संचालन कक्षा अध्यापिका श्रीमती रश्मि नागर ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक एवं एडमिशन इंचार्जश्रीएस.केडोगरानेसभी नए आगंतुक विद्यार्थियों को आशीर्वचन दिया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य श्री एस.डी. लखनपाल ने सभी बच्चों को आशीर्वचन देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।विद्या प्रवेश कार्यक्रम के साथ-साथ केंद्रीय विद्यालय नादौन केमाध्यमिक विभाग में कक्षा छठी के विद्यार्थियों का भी स्वागत बड़े धूमधाम के साथ किया गया। कक्षा छठी के सभी विद्यार्थियों ने अपना परिचय दिया एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

बच्चों को वेलकम कार्ड एवं चॉकलेट वितरित किए गए। कार्यक्रम में सभी बच्चे बहुत ही उत्साहित नजर आए। विद्यालय के प्राचार्य श्री एस.डी. लखन पाल ने विद्यालय की अन्य कक्षाओं के सभी विद्यार्थियों को छोटे बच्चों का सहयोग करने हेतु प्रेरित किया एवं छठी कक्षा के विद्यार्थियों को आशीर्वचन देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । मंच का संचालन श्रीमती रोहिणी गोस्वामी ने किया।