आज दिनांक 12 मई 2023 को केन्द्रीय विद्यालय हमीरपुर की बारहवीं कक्षा के सीबीएसई के परिणाम की घोषणा की गयी |बारहवीं कक्षा के विज्ञान व वाणिज्य दोनों संकायों का परिणाम 100% रहा | इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य श्री सुनील चौहान जी ने बारहवीं कक्षा के उत्त्कृष्ट परिणाम के लिए समस्त विद्यार्थियों, अध्यापकों, व अभिभावकों को बधाई दी | विज्ञान संकाय में कुल 46 व् कॉमर्स में 24 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे थे सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए जिसमें से 07 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए |विज्ञान संकाय में पारितोष धीमान ने 93.60 % वाणिज्य संकाय में खुशबू शर्मा ने 89.20 % अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया |
दोनों संकायों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के नाम : पारितोष धीमान 93.60 %, विशव शर्मा 92.20 %,हिमांशु शर्मा 91.60 %, प्रतिभा कौशल 91.40 %. सिद्धार्थ शर्मा -90.20 %,शिखा -90.20 %, आदित्य कौंडल -90 %वाणिज्य संकाय : खुशबू शर्मा – 89.20 % , अक्षय कुमार 87 %
More Stories
थानाकलां-खुरवाईं रोड़ पर वाहनों की आवाजाही रहेगी बंद, जानिए कब तक
नशे के खात्मे के लिए सभी करें सहयोग : भगत सिंह ठाकुर
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने श्री राधाकृष्ण मंदिर के वार्षिक महासम्मेलन महाउत्सव में लिया भाग