आज दिनांक 31 अक्तूबर 2023 को राष्ट्रीय एकता दिवस के उपल्क्ष पर केंद्रीय विद्यालय सलोह में एकता दौड़ का आयोजन किया गया | इस मौके पर सर्वप्रथम प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों के द्वारा पटेल जी के जीवन पर प्रेरणादायी भाषण और कवितायेँ प्रस्तुत की गई | तदुपरांत सभी विद्यार्थियों के साथ अध्यापकों ने एकता शपथ ली | इसके बाद विद्यालय के प्राचार्य व सभी अध्यापकों ने एकता दौड़ में भाग लिया | एकता दौड़ के समन्वयक श्री रविंदर सिंह ने विद्यार्थियों को एकता दिवस का महत्व समझाते हुए बताया कि किस प्रकार सरदार वलभ भाई पटेल ने आज़ादी की लड़ाई में भाग लिया व उन्होंने किस प्रकार देश की 562 रियासतों को एक सूत्र में पिरो कर देश को एकता और अखंडता का पाठ पढ़ाया| इस मौके पर विद्यालय के लगभग 475 बच्चों ने एकता दौड़ में लगभग 5 किलोमीटर गाँव सलोह के लोगों को एकता दिवस के बारे में जागरूक किया | इस दौड़ में विद्यार्थियों के साथ साथ अध्यापक श्री सतीश कुमार, श्री सचिन कुमार, श्रीमति सीमा कुमारी, श्री प्रदीप तंवर , श्रीमती शिल्पी मेहता , श्री ईश्वर दास, श्री प्रशांत यादव , श्रीमती आशिता कँवर आदि ने भाग लिया
himachaltehalakanews
More Stories
कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष और सचिव ने किया कार्यालय भवन का निरीक्षण
वेद धारा ग्लोबल स्कूल में दो दिवसीय क्षमता निर्माण (Capacity Building Program) कार्यशाला का सफल आयोजन
प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री की स्मृति में भावपूर्ण जागरण का आयोजन