February 18, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

कॉलेज विद्यार्थियों को रेड क्रॉस द्वारा प्राथमिक चिकित्सा का तीन दिन तक दिया जाएगा प्रशिक्षण – उपायुक्त

ऊना, 25 अक्तूबर – जिला रेड क्रॉस के सहयोग से राजकीय कन्या महाविद्यालय कोटला खुर्द में आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए एक दिवसीय प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण आयोजित किया गया। यह जानकारी देते हुए जिला रेड क्रॉस के अध्यक्ष व उपायुक्त राघव शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में 160 से अधिक युवा रेड क्रॉस गु्रप सदस्यों ने भाग लिया। प्रशिक्षण के दौरान यूथ रेड क्रॉस के विद्यार्थियों को प्राथमिक चिकित्सा के तहत पट्टियांे को बांधने और आपात स्थिति में व्यक्ति को बचाने के लिए किए जाने वाले कारगर तरीकों बारे अवगत करवाया गया। उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में जिला ऊना में 26 अक्तूबर को हिमकैप्स कॉलेज बढे़ड़ा, राजकीय महाविद्यालय हरोली तथा बीटन में आयोजित किया जाएगा जबकि 27 अक्तूबर को राजकीय महाविद्यालय अम्ब तथा चिंतपूर्णी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित होंगे।इस अवसर पर कोटला खुर्द कॉलेज में देवा व उनके सहयोगी तथा आपदा मित्रों द्वारा प्राथमिक चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। इस मौके पर कॉलेज के प्रिंसिपल, समस्त स्टाफ सदस्य, स्टेट रेड क्रॉस से वीरेंद्र सिंह, सेंट जोन एम्बुलैंस से प्रशिक्षक परवीन महाजन सहित डीडीएमए के सदस्य भी उपस्थित रहे।