February 9, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

कोलकाता में डॉक्टर दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में टांडा मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने भी की हड़ताल

कोलकाता में डॉक्टर दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में चिकित्सकों का आक्रोश आज और भी मुखर हो गया। विरोध के चलते आज शनिवार डाक्टरों ने पेन डाऊन स्ट्राईक कर अपने हितों की सुरक्षा की मांग की तो रैली निकाल कर घटना पर कड़ा एतराज भी जताया। हिमाचल प्रदेश भी डाक्टरों के इस विरोध से अछूता नहीं रहा जिसमें प्रदेश भर के तमाम मेडिकल कालेज में डाक्टर विरोध में शामिल हुए जबकि सरकारी अस्पतालों सहित निजि अस्पतालों के डाक्टरों ने भी आज भी 24 घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक पर चले गए हैं। हड़ताल से प्रदेश भर में ओपीडी सेवाएं प्रभावित हैं हालांकि, आपातकालीन सेवाएं जारी हैं। उधर, डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा में भी शनिवार सुबह न तो ओपीडी चलीं और न ही रूटीन के ऑपरेशन हुए जबकि डॉक्टरों ने आज बाजार में आक्रोश रैली निकाल कर कड़ा विरोध जताया। हालांकि हड़ताल के चलते मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।वहीं डॉक्टरों का कहना है कि प्रदेश के स्वास्थ्य संस्थानों में सुरक्षा व्यवस्था स्टेट हेल्थ प्रोटेक्शन एक्ट जो कि केंद्रीय हेल्थ प्रोटेक्शन एक्ट के तहत है, को शीघ्र अति शीघ्र लागू किया जाए। डाक्टरों का कहना है कि डाक्टर दिन रात अपनी सेवाऐं देकर बीमार लोगों की सहायता करते हैं मगर यदि उनका जीवन ही सुरक्षित न हो तो वह काम कैसे कर पांऐंगे। डाक्टरों ने अपनी सुरक्षा के लिए सरकार से कड़ा संज्ञान लेने की मांग की है ।