चंबा, 20 जूनक्लासिक इरा एकेडमी सुल्तानपुर में आज नाडा इंडिया फाउंडेशन के राज्य समन्वयक समाजसेवी सन्नी सूर्यवंशी ने गत दिनों आयोजित की गई निबंध लेखन प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया।प्रतियोगिता में सीता देवी प्रथम, महिमा कुमारी द्वितीय जबकि कुसुम कुमारी तृतीय स्थान पर रही।इस अवसर पर सन्नी सूर्यवंशी ने संस्थान के बच्चों को बढ़-चढ़कर इस तरह की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।इस मौके पर क्लासिक इरा अकेडमी के निदेशक टीसी सावन, प्रबंध निदेशक दिनेश ठाकुर, आईटी अध्यापिका भावना माही, कार्यालय सहायक उसमा सहित संस्थान के विद्यार्थी मौजूद रहे।
himachaltehalakanews
More Stories
महिला एवं बाल विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री कृषि संवर्धन योजना से ऊना जिला के 45,965 किसान लाभान्वित
टौणी देवी की 12 टीबी मुक्त पंचायतों के प्रधानों को किया सम्मानित