March 18, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

खंड विकास कार्यालय गगरेट में तीन दिवसीय प्रशिक्षिण शिविर का हुआ शुभारंभ

ऊना, 13 जुलाई – खंड विकास कार्यालय गगरेट में गुरूवार को तीन दिवसीय प्रशिक्षिण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत खंड विकास अधिकारी हिमांशी शर्मा की अध्यक्ष्यता में की गई। इस प्रशिक्षण शिविर में संघनई, कलोह, गगरेट, बड़ोह, लोहारली पंचायत के प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण शिविर के प्रथम दिन में आपदा प्रबंधन के मूल विषयों एवं आपदा प्रबंधन में स्वयंसेवियों की भूमिका पर चर्चा की गई। इसके अलावा लीडिंग फायर ऑफिसर राकेश एवं मनोहर ने आग के प्रकार एवं उससे बचाव के तरीकांे के बारे में प्रतिभागियों को जानकारी प्रदान की।