ऊना, 13 जुलाई – खंड विकास कार्यालय गगरेट में गुरूवार को तीन दिवसीय प्रशिक्षिण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत खंड विकास अधिकारी हिमांशी शर्मा की अध्यक्ष्यता में की गई। इस प्रशिक्षण शिविर में संघनई, कलोह, गगरेट, बड़ोह, लोहारली पंचायत के प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण शिविर के प्रथम दिन में आपदा प्रबंधन के मूल विषयों एवं आपदा प्रबंधन में स्वयंसेवियों की भूमिका पर चर्चा की गई। इसके अलावा लीडिंग फायर ऑफिसर राकेश एवं मनोहर ने आग के प्रकार एवं उससे बचाव के तरीकांे के बारे में प्रतिभागियों को जानकारी प्रदान की।
himachaltehalakanews
More Stories
बाबा बालक नाथ मंदिर में 47.35 लाख का चढ़ावा
अजय की हर महीने हो रही 50 से 60 हजार की कमाई, हुनर के साथ मेहनत रंग लाई
झलाण, किटपल और अन्य गांवों में 4 दिन आंशिक रूप से बाधित रहेगी बिजली