संवाददाता चमन ठाकुर चंबा:जिला चम्बा के भटियात की पंचायत गोला के वार्ड 3 डैंनकुपड में हुए भूस्खलन का जायजा लेने आखिरकार प्रशासन पहुंच ही गया। एक दिन पहले “हिमाचल तहलका न्यूज” ने भूस्खलन पीड़ितों की ख़बर को प्रमुखता के साथ छापा था।आपको बता दें कि गत दिनों भारी बरसात के चलते पंचायत गोला के वार्ड 3 डैंनकुपड में भारी भरकम नुकसान हुआ था जिसमें स्थानीय लोगों की गौशालाएँ व आने-जाने के सभी रास्ते बंद हो चुके थे। स्थानीय लोगों की फसल का भी बहुत ज्यादा नुकसान हुआ था।आखिरकार आज जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष सुनाभ पठानिया, ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष कृष्ण चंद चेला, तहसीलदार सिहुंता, कानूनगो, पटवारी व अन्य पद अधिकारी नुकसान का ज्याजा लेने पहुंचे।युवा कांग्रेस अध्यक्ष सुनाभ पठानिया ने पीड़ित लोगों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस समस्या को सरकार तक पहुंचा कर हर सम्भव मदद दिलाई जाएगी।स्थानीय लोगों ने “हिमाचल तहलका न्यूज का दिल की गहराइयों से धन्यवाद किया है।
himachaltehalakanews
More Stories
अस्पतालों के बायो-मेडिकल वेस्ट का हो सही निष्पादन: अमरजीत सिंह
डायरिया-निमोनिया से बचाव के लिए घर-घर दस्तक देंगी आशा वर्कर्स
सुनील शर्मा बिट्टू करेंगे इंटर कालेज एथलेटिक्स चैंपियनशिप का उदघाटन