सलौणी के पास खोरपा मे भोटा चौकी पुलिस ने दो युवकों से चिट्टा बरामद किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उक्त कार्यवाही अम्ल मे लाई है. चौकी प्रभारी राजेश कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दो युवकों गोविन्द राम (40)गाँव घनसुई पंचायत करेर और अनुज कुमार गाँव कुन्हानी डा. टिप्पर तहसील बड़सर को चिट्टे के साथ पकड़ा और गिरफ्तार कर लिया है.
एसपी आकृति शर्मा ने कहा कि चिट्टा माफिया को जड़ से उखाड़ने के लिए पुलिस का अभियान जारी रहेगा. इस मौके पर करेर मक्कड़ बीडीसी सदस्य डेनी जसवाल भी पुलिस के साथ मौजूद रहे.
More Stories
महिला एवं बाल विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री कृषि संवर्धन योजना से ऊना जिला के 45,965 किसान लाभान्वित
टौणी देवी की 12 टीबी मुक्त पंचायतों के प्रधानों को किया सम्मानित