December 26, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

गनोह ब्राह्मणा में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के लिए करें आवेदन

बिझड़ी 30 अक्तूबर। बाल विकास परियोजना बिझड़ी के अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्र गनोह ब्राह्मणा में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के लिए क्षेत्र की पात्र महिलाओं से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक महिलाएं सादे कागज पर अपना आवेदन अपने पूर्ण विवरण एवं सभी आवश्यक दस्तावेजों एवं प्रमाण पत्रों की छाया प्रतियां संलग्न करके 18 नवंबर को सायं 5 बजे तक बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय बिझड़ी में जमा करवा सकती हैं। इस पद के लिए 21 नवंबर को प्रातः 10 बजे एसडीएम कार्यालय बड़सर में साक्षात्कार लिया जाएगा।आवेदक महिला की आयु 18 से 35 वर्ष तक और शैक्षणिक योग्यता कम से कम बारहवीं पास होनी चाहिए तथा उसका नाम संबंधित आंगनवाड़ी केंद्र के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र के परिवार सर्वेक्षण रजिस्टर में दर्ज होना चाहिए। अभ्यर्थी के परिवार की समस्त स्रोतों से वार्षिक आय 50 हजार रुपये से अधिक न हो तथा उसका आय प्रमाण पत्र कार्यकारी दंडाधिकारी द्वारा जारी किया गया हो। अगर कोई आंगनवाड़ी सहायिका आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पद के लिए आवेदन करती है तो उसके परिवार की वार्षिक आय की गणना में उसके मानदेय को शामिल करने से छूट मिलेगी।