February 8, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

गर्ल्स स्कूल में राशि बनी मिस फेयरवैल, प्रधानाचार्य पूनम चौहान और अन्य शिक्षकों ने सभी छात्राओं को दी शुभकामनाएं

हमीरपुर 17 फरवरी। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हमीरपुर में शनिवार को बारहवीं कक्षा की छात्राओं के लिए विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में राशि को मिस फेयरवैल चुना गया। इसके अलावा नताशा को मिस ब्यूटी, सुहानी को मिस आलराउंडर, अंकिता को मिस कॉस्टयूम और यशिका को मिस पर्सनेल्टी घोषित किया गया। इस अवसर पर सभी छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए प्रधानाचार्य पूनम चौहान ने कहा कि बारहवीं कक्षा के बाद विद्यार्थी अपने जीवन के एक बहुत ही महत्वपूर्ण दौर में प्रवेश करते हैं। यहीं से उनके भविष्य की दिशा तय होती है। उन्होंने विश्वास जताया कि विद्यालय की ये सभी छात्राएं जीवन में अच्छे मुकाम हासिल करेंगी। इस मौके पर पाठशाला के अन्य शिक्षकों और शिक्षिकाओं ने भी छात्राओं को शुभकामनाएं दी और उनके सफल एवं सुखद भविष्य की कामना की।