February 14, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

गीत संगीत से बताई सरकारी योजनाएं

ऊना 31 जनवरी: सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा चलाए गए विशेष प्रचार अभियान के दौरान बुधवार को गा्रम पंचायत घालूवाल, भड़ोलियां कलां, कुठेड़ा खैरला व डूहल वटवाला में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। इस दौरान पूर्वी कलामंच के कलाजत्थे ने घालूवाल व भड़ोलियां कलां जबकि आरके कलामंच द्वारा कुठेड़ा खैरला व डूहल वटवाला में गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों के मनोरंजन के साथ-साथ सरकार की जनहित में कार्यान्वित की जा रही विभिन्न नीतियों एवं सरकार की उपलब्धियों बारे जागरुक किया। सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा संचालित इस विशेष प्रचार मुहिम के दौरान सुखाश्रय योजना, स्वरोज़गार स्टार्ट अप योजना, विधवा पुनर्विवाह योजना, इंदिरा गांधी बालिका सुरक्षा योजना जैसी विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं बारे ग्रामीणों को जानकारी दी जा रही है। इसके अतिरिक्त सरकार की उपलब्धियों व नीतियों के दृष्टिगत प्रकाशित प्रचार सामग्री भी लोगों को वितरित की जा रही है ताकि अधिक से अधिक लोग इन योजनाओं का लाभ उठा सकें।