February 9, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

गृह रक्षा प्रशिक्षण केंद्र मुबारिकपुर में तीन दिवसीय दोहराई प्रशिक्षण शिविर शुरू

ऊना – जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं बाहरवीं वाहिनी गृह रक्षा विभाग ऊना द्वारा आपदा मित्र योजना के तहत गृह रक्षा प्रशिक्षण केंद्र मुबारिकपुर में तीन दिवसीय दोहराई प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में जिला ऊना के 71 आपदा मित्रों ने भाग लिया। जिला उपायुक्त ऊना द्वारा इन आपदा मित्रों को प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षण प्रमाण पत्र एवं आपातकालीन प्रतिक्रिया किट भी प्रदान की जाएगी। आपदा मित्र गृह रक्षा विभाग के साथ मिलकर आपातकाल परस्थितियों में प्रशासन की सहायता करेंगे। इस योजना का मुख्य उद्देश्य आपदा प्रबंधन को समुदाय में धरातल स्तर पर मजबूती प्रदान करना है। जब कोई आपदा आती है तो किसी भी सरकारी मशीनरी और बाहरी सहायता से पहले प्रभावित समुदाय के स्वयंसेवक आमतौर पर बचाव एवं राहत कार्यों में सबसे पहले प्रतिक्रिया देने हेतु उपलब्ध होते हैं। आपदा प्रतिक्रिया में स्वयंसेवकों की सहायता से जान माल के नुक्सान को कम किया जा सकता है।