ऊना, 4 अगस्त – जिला में पौधारोपण को प्रोत्साहन देने के लिए जिला स्तरीय 74वां वन महोत्सव हिमाचल के अंतिम छोर की पंचायत गोंदपुर जयचंद में मनाया गया। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बत्तौर मुख्यतिथि शिरकत की। इस मौके पर उन्होंने आम का पौधारोपण किया। उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वन महोत्सव मात्र औपचारिकता नहीं होनी चाहिए बल्कि इस दौरान रोपित किए पौधों का संरक्षण करना भी हमारा मुख्य कर्त्तव्य होना चाहिए। उन्होंने कहा कि वन महोत्सव के तहत जिस स्थान पर पौधारोपण किया गया है वहां पर बाड़बंदी की जानी चाहिए ताकि पौधे सुरक्षित रहकर एक बडे़ पेड़ का आकार ले सके। इससे हमारी भावी पीढ़ी को एक स्वच्छ व स्वस्थ वातारण मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि पेड़-पौधों से हमारी धार्मिक आस्थाएं जुड़ी हुई हैं। उन्होंने लोगों से आहवान किया कि वे पीपल, वरगद व आम के पेड़ों का कटान न करें। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में वन का दायरा बढ़ा है लेकिन जिला ऊना में वनों में कमी आई है जोकि चिंता का विषय है। उन्होंने आमजन से अधिक से अधिक पौधारोपण करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि पेड़ लगाना मानवता के लिए आवश्यक है और उनका अपने बच्चों की तरह पालन-पोषण करें ताकि जब भी पेड़ों की गणना हो तो पिछले वर्ष लगाए गए पेड़ों से उनकी संख्या में बढ़ौत्तरी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वन विभाग को भी पेड़ों के कटान पर पूर्णतः अंकुश लगाना चाहिए तथा वन विभाग बैरियरों पर भी कड़ी नज़र रखें। इसके अतिरिक्त मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि फॉरेस्ट क्लीरेंस (एफसीए) के मामलों तथा खैर के पेड़ों के कटान की अनुमति भी प्रदेश सरकार को मिल चुकी है। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला में बनाए गए सभी वन सरोवरों का उचित रख-रखाव सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री वन विस्तर योजना
वन मंडल ऊना में इस वर्ष पौधारोपण के लिए एक नई शुरूआत की गई है जिसमें स्थानीय ठेकेदारों, आरा मशीन मालिकों व फर्नीचर शॉप के मालिकों के सहयोग से भी प्रत्येक वन परिक्षेत्र में पौधे रोपित करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विभिन्न विभागों, बैंक अधिकारियों/कर्मचारियों, उद्योगपतियों, स्कूलों/कॉलेज तथा एनजीओ के माध्यम से भी पौधारोपण किया जा रहा है।डीएफओ सुशील राणा ने सभी जिलावासियों से आग्रह किया कि अपने-अपने बंजर/खाली निजी भूमि पर अधिक से अधिक पौधे रोपित करें ताकि आसपास का वातावरण शुद्ध हो सके और भारी बारिश से होने वाले भू-स्खलन के कटाव को रोकने में मदद मिल सके।इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा भी पौधोरोपण किया गया।इस मौके पर जिला कांग्रेस प्रधान रणजीत सिंह राणा, कांग्रेस लीगल सेल के अध्यक्ष वीरेंद्र मनकोटिया, महामंत्री प्रमोद कुमार, टाहलीवाल ट्रक यूनियन के प्रधान सतीश बिट्टू, गोंदपुर जयचंद के प्रधान अनुप अग्निहोत्री, उप प्रधान करनैल सहित वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
More Stories
आईटीआई इलैक्ट्रिक व वैल्डर के साक्षात्कार इस दिन होंगे, जानिए कब
वाहन पासिंग व ड्राइविंग टैस्ट रद्द
गणतंत्र दिवस पर उत्सवी रंगों में सजेगा ऊना