December 6, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

गोला छिंज मेले में बड़ी माली (पंजाब)अमृतसर से पहलवान शेरा व छोटी माली गोला (भियोरा) से नवीन ने जीती!

संवाददाता चमन ठाकुर चंबा :- आज भट्टियात विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत गोला में छिंज मेला कमेटी गोला द्वारा आयोजित छिंज मेले का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय व दूर-दराज क्षेत्रों से भारी संख्या में लोग छिंज मेले में पहुंचे।इस छिंज मेले में हिमाचल के कोने-कोने व पड़ोसी राज्य पंजाब, हरियाणा से भी नामी पहलवान पहुंचे।

अन्त में छिंज मेला कमेटी गोला द्वाराविजेता पहलवानों को पुरस्कृत किया गया। बड़ी माली अमृतसर (कोहली) से शेरा ने जीती। जिन्हें 21000 हजार रुपये देकर सम्मानित किया गया व छोटी माली गोला के भ्योरा निवासी नवीन ने जीती जिन्हें 11000 हज़ार रुपये देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर गोला छिंज मेला कमेटी, हटली, गोला, काथला ब्लॉक समिति सदस्य अर्जुन धीमान तथा कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।