संवाददाता चमन ठाकुर चंबा :- आज भट्टियात विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत गोला में छिंज मेला कमेटी गोला द्वारा आयोजित छिंज मेले का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय व दूर-दराज क्षेत्रों से भारी संख्या में लोग छिंज मेले में पहुंचे।इस छिंज मेले में हिमाचल के कोने-कोने व पड़ोसी राज्य पंजाब, हरियाणा से भी नामी पहलवान पहुंचे।
अन्त में छिंज मेला कमेटी गोला द्वाराविजेता पहलवानों को पुरस्कृत किया गया। बड़ी माली अमृतसर (कोहली) से शेरा ने जीती। जिन्हें 21000 हजार रुपये देकर सम्मानित किया गया व छोटी माली गोला के भ्योरा निवासी नवीन ने जीती जिन्हें 11000 हज़ार रुपये देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर गोला छिंज मेला कमेटी, हटली, गोला, काथला ब्लॉक समिति सदस्य अर्जुन धीमान तथा कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
More Stories
ऊना के रामपुर में खुलेगा हिमाचल प्रदेश राज्य अनुसूचित जाति आयोग का कार्यालय, जल्द होगा विधिवत शुभारंभ – कुलदीप कुमार
जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक में जनहित के कई मुद्दों पर हुई चर्चा
शिक्षा के क्षेत्र में बड़े बदलाव ला रही है प्रदेश सरकार : सुरेश कुमार