December 5, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

गौड़ा और बाईपास पर बंद रहेगी बिजली!

हमीरपुर 20 मई:- विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर के अंतर्गत भोटा चौक के पास एचटी लाइन के खंभे को बदलने के कार्य के चलते सोमवार 22 मई को गौड़ा, खुड्डी, बाईपास, उसियाना, लोहारडा, हमीर अस्पताल और आस-पास के क्षेत्रों में सुबह 10 से सायं 4 बजे तक बिजली बंद रहेगी। सहायक अभियंता अश्वनी पुरी ने इस दौरान उक्त क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।