November 9, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को विशेष प्राथमिकता: कुलदीप सिंह पठानिया

चंबा, 22 जून: विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए यह अनिवार्य है कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को विशेष प्राथमिकता दी जाए। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क, ऊर्जा, पेयजल, सिंचाई तथा शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं के विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण पर पर बल दिया जा रहा है। ग्रामीण कल्याण के प्रतिलक्षित अनेक योजनाएं व कार्यक्रम गत सात महीनों में कार्यान्वित किये गये हैं, जिनके सुखद परिणाम आने शुरू हो गए हैं।विधानसभा अध्यक्ष आज डुंढियारा बंगला विश्रामगृह में लोगों की समस्याएं सुनने के उपरान्त बोल रहे थे।विधानसभा अध्यक्ष ने इस दौरान लगभग 120 लोगों लोगों की समस्याओं को सुना। ज्यादातर समस्याएं पानी, बिजली, सड़कों को लेकर थीं। उन्होंने अधिकतर समस्याओं का मौके पर समाधान कर दिया तथा शेष समस्याओं के समाधान के लिए सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये।उन्होंने अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का निपटारा करने को कहा। उन्होंने सरकारी योजनाओं को प्रभावी ढ़ग से लागू करने एवं पात्र लोगों तक लाभ पहुंचाने के लिए कार्य करने के निर्देश दिये ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि भटियातविधानसभा क्षेत्र के लोगों के विश्वास पर खरा उतरते हुए वे उनकी आंकाक्षाओं तथा आशाओं के अनुरूप भटियात को विकास का आदर्श बनाएंगे।पठानिया ने कहा कि भटियात विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास उनकी प्राथमिकता है और भटियात विधानसभा क्षेत्र में बिजली, स्वच्छ पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क और सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि लोगों के सहयोग और मांगों को ध्यान में रखकर क्षेत्र का योजनात्मक विकास करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार आम और गरीब आदमी तथा जनभावनाओं के अनुरूप कार्य करने वाली सरकार है।

उन्होंने कहा कि सरकार लोगों के विश्वास और भावनाओं को ध्यान में रखकर ही योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाएगा, ताकि लोगों को अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो सकें।इस अवसर पर एसडीएम डलहौजी अनिल भारद्वाज, एसडीएम भटियात पारस अग्रवाल, वन मंडल अधिकारी डलहौजी रजनीश महाजन, उप निदेशक उद्यान राजीव चंद्रा, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग दिवाकर पठानिया, विद्युत राजीव ठाकुर, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग दीपक महाजन, पूर्व अध्यक्ष पंचायत समिति भटियात सुरेश कुमार, खंड विकास अधिकारी मनीष चौधरी, सहायक अभियंता जल शक्ति विभाग जितेंद्र शर्मा, प्रधान ग्राम पंचायत नैनीखड्ड संजीव कुमार, सीडीपीओ चुवाड़ी धर्मवीर सहित विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।