February 9, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की मिलेगी बेहतर सुविधाएं: केवल सिंह पठानिया

शाहपुर 12 जनवरी: प्रदेश सरकार ने हिमाचल प्रदेश ग्रामीण पेयजल सुधार और आजीविका परियोजना के तहत 186 पेयजल आपूर्ति योजनाओं के संवर्धन व पुनः निर्माण के लिए 1062.72 करोड़ रुपये खर्च करने का फैसला लिया है यह जानकारी केवल पठानिया ने आज कुठमां में 12लाख से बनने वाले उठाऊ पेयजल योजना वेंटलू-कुठमां के अंतर्गत नलकूप के निर्माण कार्य के भूमि पूजन के उपरान्त उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए दी । उन्होंने कहा कि कुठमां में इस नलकूप के बन जाने से इस क्षेत्र के अप्पर कुठमां,लोअर कुठमां, जुगेड तथा भेड़ी गाँवों के लगभग 150 परिवारों को सुगमता से शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा । उन्होंने कहा कि जल जागरूकता अभियान के अंतर्गत पँचायत स्तर तक लोगों को पानी की गुणवत्ता के प्रति जागरूक किया जा रहा है ।उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि इस उठाऊ पेयजल योजना का और भी विस्तारीकरण किया जाए ताकि एयरपोर्ट को भी इसके अंतर्गत पेयजल उपलब्ध हो सके । उन्होंने जलशक्ति विभाग को इस योजना को तीन महीने में पूरा करने के निर्देश दिए ।उन्होंने ग्रामीण विकास विभाग को सब सेंटर, महिला मंडल भवन तथा विभिन्न रास्तों के प्राकलन तैयार करने को कहा ।केवल पठानिया ने आज सरकार गाँव के द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत लोगों की समस्याओं को भी सुना । उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को आदेश दिए कि सरकार के महत्वकांक्षी ‘सरकार गाँव के द्वार ‘कार्यक्रम में पूरी तैयारी के साथ आएं और कार्यक्रम में उनसे पहले पहुंच कर लोगों से रूबरू हों और उनकी विभिन्न समस्याओं को जानकर उनके सम्मुख रखें ताकि समय पर उनका निदान हो सके ।उन्होंने कहा कि शाहपुर विस् क्षेत्र के जो गाँव गग्गल एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की जद में आ रहे हैं उनके पुनर्वास हेतु सम्बंधित विभाग को उन्होंने निर्देश जारी किए हैं ताकि समय रहते उनको राहत दी जा सके ।उन्होंने कहा कि आज युवा दिवस है और प्रदेश सरकार युवाओं के हितों के लिए प्रतिबद्ध है ।प्रदेश सरकार ने युवाओं के लिए विभिन्न योजनाएं आरम्भ की हैं ।इससे पूर्व विधायक के कुठमां पहुंचने पर स्थानीय नागरिकों द्वारा भव्य स्वागत किया ।पूर्व प्रधान कैलाश राणा ने विधायक केवल पठानिया तथा अन्य आये हुए मेहमानों का स्वागत किया तथा पंचायत की विभिन्न माँगों को उनके सम्मुख रखा ।उन्होंने विधायक का नलकूप के शिलान्यास के लिए समस्त ग्रामवासियों की तरफ से आभार जताया । इस अवसर पर अधिशासी अभियंता जल शक्ति कैप्टन अमित डोगरा, अधिशासी अभियंता विद्युत अमन चौधरी, बीडीओ कंवर सिंह,कांग्रेस नेता डीडी शर्मा,ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रदीप बलोरिया, सीडीपीओ सन्तोष ठाकुर,तहसीलदार शाहपुर राकेश, एसडीओ लोक निर्माण बलबीत,जेई जलशक्ति अखिल शर्मा , राजिन्दर राणा, नवनीत शर्मा,सोशल मीडिया प्रभारी विनय, बीडीसी सदस्य रितेश,उषा राणा, सुदर्शना राणा, कुलजीत राणा, मनोरम, सुषमा, इन्द्रदीप के इलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।प्रदेश सरकार ने हिमाचल प्रदेश ग्रामीण पेयजल सुधार और आजीविका परियोजना के तहत 186 पेयजल आपूर्ति योजनाओं के संवर्धन व पुनः निर्माण के लिए 1062.72 करोड़ रुपये खर्च करने का फैसला लिया है यह जानकारी केवल पठानिया ने आज कुठमां में 12लाख से बनने वाले उठाऊ पेयजल योजना वेंटलू-कुठमां के अंतर्गत नलकूप के निर्माण कार्य के भूमि पूजन के उपरान्त उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए दी । उन्होंने कहा कि कुठमां में इस नलकूप के बन जाने से इस क्षेत्र के अप्पर कुठमां,लोअर कुठमां, जुगेड तथा भेड़ी गाँवों के लगभग 150 परिवारों को सुगमता से शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा । उन्होंने कहा कि जल जागरूकता अभियान के अंतर्गत पँचायत स्तर तक लोगों को पानी की गुणवत्ता के प्रति जागरूक किया जा रहा है ।उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि इस उठाऊ पेयजल योजना का और भी विस्तारीकरण किया जाए ताकि एयरपोर्ट को भी इसके अंतर्गत पेयजल उपलब्ध हो सके । उन्होंने जलशक्ति विभाग को इस योजना को तीन महीने में पूरा करने के निर्देश दिए ।उन्होंने ग्रामीण विकास विभाग को सब सेंटर, महिला मंडल भवन तथा विभिन्न रास्तों के प्राकलन तैयार करने को कहा ।केवल पठानिया ने आज सरकार गाँव के द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत लोगों की समस्याओं को भी सुना । उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को आदेश दिए कि सरकार के महत्वकांक्षी ‘सरकार गाँव के द्वार ‘कार्यक्रम में पूरी तैयारी के साथ आएं और कार्यक्रम में उनसे पहले पहुंच कर लोगों से रूबरू हों और उनकी विभिन्न समस्याओं को जानकर उनके सम्मुख रखें ताकि समय पर उनका निदान हो सके ।उन्होंने कहा कि शाहपुर विस् क्षेत्र के जो गाँव गग्गल एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की जद में आ रहे हैं उनके पुनर्वास हेतु सम्बंधित विभाग को उन्होंने निर्देश जारी किए हैं ताकि समय रहते उनको राहत दी जा सके ।उन्होंने कहा कि आज युवा दिवस है और प्रदेश सरकार युवाओं के हितों के लिए प्रतिबद्ध है ।प्रदेश सरकार ने युवाओं के लिए विभिन्न योजनाएं आरम्भ की हैं ।इससे पूर्व विधायक के कुठमां पहुंचने पर स्थानीय नागरिकों द्वारा भव्य स्वागत किया ।पूर्व प्रधान कैलाश राणा ने विधायक केवल पठानिया तथा अन्य आये हुए मेहमानों का स्वागत किया तथा पंचायत की विभिन्न माँगों को उनके सम्मुख रखा ।उन्होंने विधायक का नलकूप के शिलान्यास के लिए समस्त ग्रामवासियों की तरफ से आभार जताया । इस अवसर पर अधिशासी अभियंता जल शक्ति कैप्टन अमित डोगरा, अधिशासी अभियंता विद्युत अमन चौधरी, बीडीओ कंवर सिंह,कांग्रेस नेता डीडी शर्मा,ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रदीप बलोरिया, सीडीपीओ सन्तोष ठाकुर,तहसीलदार शाहपुर राकेश, एसडीओ लोक निर्माण बलबीत,जेई जलशक्ति अखिल शर्मा , राजिन्दर राणा, नवनीत शर्मा,सोशल मीडिया प्रभारी विनय, बीडीसी सदस्य रितेश,उषा राणा, सुदर्शना राणा, कुलजीत राणा, मनोरम, सुषमा, इन्द्रदीप के इलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।