महिला एवं बाल विकास अधिकारी विझड़ी के सौजन्य से ग्राम पंचायत पाहलू के आंगनवाड़ी केंद्र मैं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत एक दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया इस शिविर में किशोरियों के वजन, हाइट और हीमोग्लोबिन की जांच की नजदीक की सभी युक्तियों ने जांच में हिस्सा लिया पर्यवेक्षिका लता कुमारी ने बताया बेटियों को सशक्त बनाए और समान अधिकार दे इस शिविर में वृत्त भोटा की पर्यवेक्षिका श्रीमती लता कुमारी, फीमेल हेल्थ वर्कर पूनम, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अति देवी और आशा वर्कर उपस्थित रहे!
himachaltehalakanews
More Stories
बिजली बिल जमा करवा दें लंबलू के उपभोक्ता
हमीरपुर में नशा विरोधी जागरुकता कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे राज्यपाल
हिम भोग – सेहत और स्वरोजगार का सुंदर सुयोग