March 24, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

ग्राम पंचायत बाथू में पोषण माह के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

ऊना, 15 सितम्बर – बाल विकास परियोजना हरोली के अंतर्गत गांव बाथू में ग्राम पंचायत प्रधान सुरेखा राणा की अध्यक्षता में पोषण माह का आयोजन किया गया। इस दौरान पर्यवेक्षक नीलम सैनी ने पोषक तत्व भरपूर मात्रा लेने हेतु गर्भवती, धात्री व किशोरियों में आने वाली खून की कमी के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि महिला एवं बाल विकास द्वारा आंगनबाड़ी स्तर, पर्यवेक्षक वृत्त स्तर तथा परियोजना स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिनके माध्यम से लक्षित वर्गों को पौष्टिक आहार के संबंध में विस्तृत जानकारी दी जा रही है।आरती कौशल व आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जीएस देहल ने भी संतुलित आहार के बारे में विस्तार से बताया। आंगनवाड़ी वर्कर रंजू ने विभागीय स्कीमों पर चर्चा की व कुपोषण के दुष्परिणामों को लेकर लोगों को सचेत किया।आंगनवाड़ी वर्कर उर्मिला ने नशा मुक्ति अभियान के तहत नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया जिसमें आशा कार्यकर्ताएं व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं प्रोमिला, कमलेश, दीपिका, अनीता, वंदना, शकुंतला, नीना, प्रविता व संतोष तथा वार्ड पंच ममता देवी, सुमन लता व अन्य लगभग 50 महिलाओं ने भाग लिया।