February 5, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

ग्राम पंचायत भगेटू के गांव भगेटू में रात को भारी बारिश के चलते मान दास की पशुशाला की दिवार गिरी!

हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र से विकासखंड भोरंज की ग्राम पंचायत भगेटू के गांव भगेटू मे रात को भारी बारिश होने से मान दास की पशुशाला की दिवार गिर गई। मान दास बहुत ही गरीब परिवार से संबंध रखता है और वह अक्सर बीमार रहते है बता दे कि जिस समय पशुशाला गिरी उस समय पशु पशुशाला में ही थे गनीमत रही की पशु बाल बाल बच गए पशुशाला की दीवार गिरने का पता तब चला जब सुबह मान दास की पत्नी पशुओं को चारा डालने गई परिवार के द्वारा स्थानीय पंचायत प्रधान अजय चंदेल को सूचित किया और प्रधान ने मौका देखा व हर संभव सहायता करने का आश्वासन दीया मान दास के परिवार ने प्रशासन व सरकार से मांग की है की जल्द से जल्द आर्थिक सहायता दी जाए।