December 6, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

ग्राम पंचायत भगेटू में दिखा कुदरत का कहर, भाग सिंह की पशुशाला गिरी!

हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र से विकासखंड भोरंज की ग्राम पंचायत भगेटू के गांव लींग मे आज दोपहर को श्री भाग सिंह सुपुत्र स्वर्गीय श्री नरैण दास की पशुशाला गिर गई। भाग सिंह बीपीएल में है और वह बहुत ही गरीब परिवार से संबंध रखता है बता दे कि जिस समय पशुशाला गिरी उस समय पशु पशुशाला में नहीं थे गनीमत रही की दिन के समय पशु बाहर थे तो पशु बाल बाल बच गए पशुशाला गिरने का पता स्थानीय पंचायत प्रधान अजय चंदेल, उपप्रधान रणजीत सिंह व स्थानीय पटवारी को सूचित किया और तत्काल सभी ने मौका देखा संबंधित परिवार को हर संभव सहायता करने का आश्वासन दीया भाग सिंह ने प्रशासन व सरकार से मांग की है की जल्द से जल्द आर्थिक सहायता दी जाए