December 6, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

ग्राम पंचायत भगेटू में महिला एवं बाल विकास ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत किया जागरूक!

विकासखंड भोरंज की ग्राम पंचायत भगेटू की आंगनवाड़ी केंद्र भगेटू मैं महिला एवं बाल विकास के सौजन्य से राष्ट्रीय पोषण अभियान के अंतर्गत व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत महिलाओं को जागरूक किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वित्त अगार के पर्यवेक्षक श्री रवि ठाकुर जी की अध्यक्षता में मनाया उन्होंने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत बेटियों के जन्म पर उत्सव बनाया, बेटियों को सशक्त बनाए और समान अधिकार दे इस कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को पोषण के पांच सूत्रों के बारे में जागरूकता किया और उन्हें बताया गया कि पोस्टिक आहार ही खाना चाहिए वह महिलाएं जो गर्भवती और शिशु वती महिलाएं जिनके बच्चों की उम्र 0 से 6 वर्ष तक है उन बच्चों का स्वास्थ्य व बजन समय-समय पर चेक करवाना चाहिए पोषण आहार पोस्टिक देने से बच्चों के सरीरिक मानसिक व वैदिक विकास के साथ सुधार आता है तथा कुपोषण से बचना है और महिलाएं व बच्चों का स्वास्थ्य सुरक्षित रहे जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुषमा सुमना आशा वर्कर सीमा तथा ग्रामीण महिलाओं ने भाग लिया जिसमें लीलम प्रियंका वनीता देवी अनेकों महिला मौजूद थी।