November 3, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

ग्राम पंचायत भगेटू में सड़क क्षतिग्रस्त!

हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र से विकासखंड भोरंज की ग्राम पंचायत भगेटू के गांव भगेटू मे रात को भारी बारिश होने से सड़क जमीन दोष हो गई यह पता तब चला जब राजन कुमार सुबह अखबार बांटने के लिए जा रहा था तब देखा तो सड़क पूरी तरह से धंस गई है यह सड़क भगेटू से मेड की तरफ जाति है और भगेटू से बाया झिंझकरी से टयला दा घाट तक पूरी सड़क भारी बारिश के कारण जगह-जगह से टूट रही है