चंबा, 26 जून: ज़िला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के तत्वाधान में आज ग्राम पंचायत मंझली और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान लचौड़ी में नशाखोरी के खिलाफ विशेष जागरूकता शिविर आयोजित किया गयाजागरूकता शिविर की अध्यक्षता अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण विशाल कौंडल ने की।इस अवसर पर विशाल कौंडल.ने नशीले पदार्थों के दुरुपयोग से उत्पन्न वैश्विक चुनौती तथा सामाजिक और आर्थिक क्षेत्र पर इसके गंभीर परिणामों पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि वर्तमान में बड़ी संख्या में युवा नशीले पदार्थों की लत का शिकार हो रहे हैं, जिससे युवाओं के शारीरिक स्वास्थ्य और बौद्धिक क्षमताओं पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।विशाल कौंडल ने कहा कि शैक्षणिक संस्थानों के समीप नशीले पदार्थों की बिक्री निषेध है। अवैध रूप से युवाओं को नशीले पदार्थ उपलब्ध करवाने के मामलों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग के साथ नशीले पदार्थों के विरूद्ध लड़ाई के लिए एक कार्य योजना तैयार की है।इस दौरान उन्होंने शिविर में उपस्थित लोगों को एनडीपीएस अधिनियम के बारे में विस्तृत जानकारी दी।उन्होंने कहा कि बच्चों को नशे से दूर रहना चाहिए तथा ऐसे किसी पदार्थ का सेवन न करें जिससे नशा होता है तथा ऐसे व्यक्तियों के साथ भी न रहे जो नशा करते हैं।
लोगों को अपने मौलिक कर्तव्यों का पालन करते हुए समाज व देश के जिम्मेदार नागरिक होने की भूमिका निभाना चाहिए।उन्होंने कहा कि नशे की कुरीति को खत्म करने से एक स्वस्थ समाज के निर्माण के साथ युवा पीढ़ी भी सही दिशा की ओर अग्रसर होगी।इस दौरान अधिवक्ता संजीव कुमार शर्मा ,ने बच्चों विभिन्न अधिनियमों के बारे जानकारी दी। इसके अलावा स्वास्थ्य, पुलिस व विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा नशे से बचाव और दुष्प्रभाव पर विस्तृत जानकारी दीइस ग्राम पंचायत प्रधान मंझली हंसराज, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य राहुल, डॉक्टर आंचल पीएलबी निशा ,अशोक कुमार ,जितेंद्र, ,गगनदीप सिंह आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
More Stories
थानाकलां-खुरवाईं रोड़ पर वाहनों की आवाजाही रहेगी बंद, जानिए कब तक
नशे के खात्मे के लिए सभी करें सहयोग : भगत सिंह ठाकुर
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने श्री राधाकृष्ण मंदिर के वार्षिक महासम्मेलन महाउत्सव में लिया भाग