बिलासपुर 10 अगस्त 2023: घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेश धर्मानी ने आज घुमारवीं सिविल अस्पताल में 5 विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति पर प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार व्यक्त किया है ।उन्होंने कहा कि लंबे अरसे से घुमारवीं अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सको के अभाव के कारण लोगों को समुचित स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त नहीं हो रही थी। उन्होंने बताया कि पूर्व सरकार के समय से चिकित्सकों की तैनाती की अपेक्षा थी जिसे अब मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में वर्तमान सरकार द्वारा पूरा किया गया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार के बनने के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष के समक्ष चिकित्सकों की तैनाती की मांग की थी जिसे आज मुख्यमंत्री ने पूरी कर दिए निश्चित तौर पर घुमारवीं विधानसभा की जनता को स्वास्थ्य सेवाओं में लाभ मिलेगा। तैनाती आदेशों के अनुसार डॉ रोहित राणा चिकित्सा अधिकारी ऑर्थोपेडिक्स, डॉक्टर कणिका पराशर एनेस्थीसिया, डॉक्टर शिप्रा कवंर ,डॉक्टर कार्तिक गुलेरिया सर्जरी और डॉ नीता कुमारी स्किन स्पेशलिस्ट को घुमारवीं सिविल अस्पताल में नियुक्त किया गया है।
himachaltehalakanews
More Stories
थानाकलां-खुरवाईं रोड़ पर वाहनों की आवाजाही रहेगी बंद, जानिए कब तक
नशे के खात्मे के लिए सभी करें सहयोग : भगत सिंह ठाकुर
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने श्री राधाकृष्ण मंदिर के वार्षिक महासम्मेलन महाउत्सव में लिया भाग