December 5, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

चंबा प्रवास पर होंगे जगत सिंह नेगी

चंबा, 25 सितंबर: राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी 27 सितंबर को ज़िला के जनजातीय उपमंडल किलाड़ पहुंचेंगे ।ज़िला लोक संपर्क अधिकारी खेमचंद चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय मंत्री के जारी प्रवास कार्यक्रम के अनुसार वे 28 सितंबर को आवासीय आयुक्त कार्यालय के सभागार में परियोजना सलाहकार समिति (पीएसी) पांगी की बैठक की अध्यक्षता करेंगे तथा उनका रात्रि ठहराव विश्राम गृह किलाड़ में रहेगा।29 सितंबर को जगत सिंह नेगी वाया साच पास होते हुए चंबा ज़िला मुख्यालय को प्रस्थान करेंगे तथा उनका रात्रि ठहराव परिधि गृह चंबा में रहेगा ।उन्होंने आगे बताया कि जारी प्रवास कार्यक्रम की निरंतरता में राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री 30 सितंबर को एकीकृत जनजातीय विकास परियोजना भरमौर के तहत लघु सचिवालय पट्टी में परियोजना सलाहकार समिति (पीएसी) बैठक की अध्यक्षता करने के पश्चात वे खज्जियार जाएंगे तथा उनका रात्रि ठहराव वन विश्राम गृह कालाटॉप में रहेगा ।राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री 1 अक्तूबर को सुबह गुम्मर के लिए प्रस्थान करेंगे ।