February 18, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

चंबा प्रवास पर होगी विधानसभा की सामान्य विकास

चंबा, 20 नवंबर: हिमाचल प्रदेश विधानसभा की सामान्य विकास समिति 24 नवंबर को चंबा के अध्ययन प्रवास पर रहेगी। उपायुक्त अपूर्व देवगन ने जानकारी देते हुए बताया कि सामान्य विकास समिति

सभापति संजय रत्न की अध्यक्षता में सदस्य विधायक अनिल शर्मा , रणधीर शर्मा, जीत राम कटवाल, दलीप ठाकुर, आशीष शर्मा, सुदर्शन सिंह बबलू, चैतन्य शर्मा, दविंद्र कुमार भुट्टो ज़िला में विभिन्न विभागीय योजनाओं तथा गतिविधियों की समीक्षा एवं गत तीन वर्षों के आय-व्यय तथा विधानसभा सदन में दिए गए आश्वासनों पर कार्रवाई की वस्तु स्थिति को लेकर 24 नवंबर को उपायुक्त कार्यालय के सभागार में समीक्षा बैठक करेगी। विधानसभा की सामान्य विकास समिति ज़िला में विभिन्न विभागीय परियोजनाओं के स्थलों का निरीक्षण भी करेगी । समिति 23 नवंबर को सांय डलहौज़ी पहुंचेगी और रात्रि ठहराव परिधि गृह डलहौज़ी में रहेगा।