बड़सर उपमंडल की चकमोह पंचायत ने आज स्वच्छता अभियान के तहत एक कार्यक्रम चलाया जिसमें पंचायत के प्रधान प्रधान व ग्रामीण वासियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस कार्यक्रम के तहत आज ग्रामीणों ने चकमोह स्कूल व मंदिरों के आस पास फैली झाड़ियां, भांग आदि के पौधों को जलाया एवम सफाई की। साथ ही बावड़ियों की साफ सफाई की व पानी को पीने योग्य बनाया। इस दौरान ग्राम पंचायत के प्रधान किरण शर्मा उप प्रधान हरि कृष्ण शर्मा, वार्ड मेंबर, ग्रामीण मनोज कुमार, रवि कुमार, पोलू, अशोक कुमार, महिला मंडल मंजू कुमारी, अंजू कुमारी, रीता देवी, रीना कुमारी, मीना कुमारी सीता कुमारी, आदि महिलाओं ने भाग लिया ग्रामीणों ने स्कूल व मंदिरों के आस पास पड़े कूड़ा करकट को जलाया।
बताते चलें कि चकमोह पंचायत ऐसे कार्यक्रमों में हिस्सा लेती है पहले भी पंचायत के ग्रामीणों ने क्षेत्र में कई तरह के कार्य अपने आप करके एक अच्छा उदाहरण दिया है जो कि अन्य पंचायतों के लिए एक मिसाल बना हुआ है!
More Stories
राजकीय स्नातक महाविद्यालय मझीण में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में होनहार नवाज़े
ऊना में अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई लगातार जारी, डीसी-एसपी ने की छापेमारी
जिला ऊना में खुदरा आबकारी दुकानों की आवंटन नीलामी