जिला चम्बा के उपमंडल सलूणी की ग्राम पंचायत बाडक़ा के पृथ्वी गौतम की अमरीका में सडक़ हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। अमरीका से पृथ्वी गौतम की पत्नी कैंडी ने इस हादसे की सूचना परिजनों तक पहुंचाई है। इस दर्दनाक हादसे में इकलौते बेटे को खोने की सूचना पाने के बाद माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है।मृतक की पत्नी कैंडी ने अमरीका व भारत सरकार से पृथ्वी गौतम की पार्थिव देह को पैतृक गांव तक पहुंचाने के लिए आर्थिक मदद की गुहार लगाई है। इसके साथ ही कैंडी लोकल कम्युनिटी में भी पृथ्वी की देह को भारत लाने के लिए चंदा एकत्रित करने में जुटी हुई है।जानकारी के अनुसार पृथ्वी गौतम ने अमरीका की कैंडी से 2017 में विवाह कर अमरीका में रह रहा था। गत शनिवार पृथ्वी गौतम नौकरी से वापस लौट रहा था। इस दौरान रास्ते में गाड़ी हादसे का शिकार हो गया और मौके पर ही पृथ्वी गौतम की मौत हो गई।अब पृथ्वी की पत्नी व परिजन चाहते हैं कि हिंदू रीति- रिवाज के अनुसार उसका अंतिम संस्कार पैतृक गांव में हो। इसके लिए परिजन अमरीका में कैंडी से लगातार संपर्क बनाए हुए हैं। कैंडी ने दोनों देशों की सरकार से पति के शव को पैतृक गांव तक पहुंचाने में मदद मांगी है।उधर, बाडक़ा पंचायत के प्रधान प्रहलाद कुमार ने बताया कि गरीब परिवार से संबंध रखने वाला पृथ्वी गौतम दो माह पहले ही परिजनों से मुलाकात कर वापस अमरीका लौटा था, मगर अब वहां पृथ्वी गौतम की सडक हादसे में मौत की खबर ने पूरे गांव को गम में डुबोकर रख दिया है।
himachaltehalakanews
More Stories
बिजली बिल जमा करवा दें लंबलू के उपभोक्ता
हमीरपुर में नशा विरोधी जागरुकता कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे राज्यपाल
हिम भोग – सेहत और स्वरोजगार का सुंदर सुयोग