चंबा : 15से 19 जून तक भुवनेश्वर उड़ीसा में हो रही 62वां राष्ट्रीय इंटर स्टेट सीनीयर एथलैटिक्स चैंपियनशिप में 15 जून को 10 हजार मीटर की दौड़ को 34:20.01 मिनट में पार कर स्वर्ण पदक हासिल किया था वहीं 19 जून को 5000 मीटर की दौड़ को 16:11.50 मिनट में पार कर दूसरा स्थान हासिल कर सिल्वर मैडल अपने नाम किया ।आम ओर गरीब घर से निकली चम्बा कि यह धाविका अब तक बीस से ज्यादा राष्ट्रीय मैडल, कई एशिया व अंतर्राष्ट्रीय मैडल के साथ साथ कई राष्ट्रीय रिकार्ड भी अपने नाम दर्ज करवा चुकी है । इतना ही नहीं यूथ ऑलम्पिक में भाग लेने वाली हिमाचल की पहली महिला धाविका बनी है । सीमा वर्तमान में मध्यप्रदेश भोपाल में प्रशिक्षण ले रही है । जिसे फॉर्न का कोच भी मिला है । इसका सारा खर्च केंद्र सरकार द्वारा वहन किया जा रहा है ।चम्बा के लिये यह बहुत गर्व की बात है ।
सीमा का अगला लक्ष्य है 12 से 16 जुलाई 2023 को पटाया थाईलैंड में होने जा रही एशीयन ऐथलैटिक्स चैंपियनशिप 2023 में स्वर्ण पदक हासिल करना है । इसके आलावा इसी वर्ष राष्ट्रीय प्रतियोगिता गोवा में तथा एशियन खेल प्रतियोगिता जो कि सितंबर में चाइना में होगी उसमें स्वर्ण पदक भारत के नाम करने के लक्ष्य लिया है । सीमा ने इस कामयाबी का श्रेय अपनी माता, परिवार व कोच हुगो वैन डेन को दिया है ।
More Stories
ऊना के रामपुर में खुलेगा हिमाचल प्रदेश राज्य अनुसूचित जाति आयोग का कार्यालय, जल्द होगा विधिवत शुभारंभ – कुलदीप कुमार
जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक में जनहित के कई मुद्दों पर हुई चर्चा
शिक्षा के क्षेत्र में बड़े बदलाव ला रही है प्रदेश सरकार : सुरेश कुमार