January 24, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

जंगल रोपा पंचायत की महिलाओं को सिखाए उद्यमिता के गुर

हमीरपुर 13 अप्रैल: हमीरपुर-नादौन नेशनल हाईवे पर जोल सप्पड़ में मेडिकल कालेज कैंपस के लिए फुट ओवर पुल के निर्माण कार्य के चलते इस मार्ग पर 15 से 18 अप्रैल तक रात को 10 से सुबह 6 बजे तक यातायात बंद रहेगा। 

  इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिला दंडाधिकारी हेमराज बैरवा ने बताया कि जोल सप्पड़ में फुट ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य को अतिशीघ्र पूरा करने के लिए हमीरपुर-नादौन नेशनल हाईवे के इस हिस्से पर वाहनों की आवाजाही को कुछ समय के लिए बंद रखा जाएगा तथा ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 15 से 18 अप्रैल तक रात को 10 से सुबह 6 बजे तक वाहन चालक निर्माणाधीन मेडिकल कालेज की साइट के बजाय त्रिशा कालेज और रंगस के पैट्रोल पंप के बीच शंकर सोहरी सडक़ से आवाजाही कर सकते हैं। उन्होंने सभी वाहन चालकों से सहयोग की अपील की है।