December 6, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

ज़िला में बारिश के कारण 13 और 14 अगस्त को 20 करोड़ रुपए के नुकसान का आकलन —-उपायुक्त अपूर्व देवगन

चंबा: उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बताया कि जारी मानसून सीजन के दौरान ज़िला में बारिश के कारण 13 और 14 अगस्त को विभिन्न विभागीय कार्य योजनाओं वह राष्ट्रीय उच्च मार्ग को लगभग 20 करोड़ रुपए के नुकसान का आकलन किया गया है । उन्होंने बताया कि बारिश से उपमंडल भाटियात, चंबा और डलहौजी के तहत बाधित सड़कों, विद्युत आपूर्ति और पेयजल योजनाओं को सुचारू कर दिया गया है । उन्होंने बताया कि 13 और 14 अगस्त को बारिश के कारण भाटियात उपमंडल में एक मानव जीवन की क्षति की सूचना प्राप्त हुई है । उन्होंने बताया कि पशुधन मामले में उपमंडल चंबा के तहत 26 तथा भटियात में 5 मामले सूचित हुए हैं । उपमंडल चंबा में 1 व भटियात के तहत 30 कच्चे घरों को आंशिक तौर पर नुकसान हुआ है जबकि 10 कच्चे घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं ।उन्होंने बताया कि भटियात उप मंडल में इस दौरान यहां 14 पक्के घर आंशिक तौर पर जबकि 6 पक्के घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं ।उपमंडल डलहौजी के तहत 13 और 14 अगस्त को दो कच्चे घरों को आंशिक तौर पर नुकसान की सूचना भी प्राप्त हुई है ।अपूर्व देवगन ने यह भी बताया कि उपमंडल भटियात के तहत ही 13 और 14 अगस्त को भारी बारिश के कारण एक दुकान, 3 महिला मंडल भवन, तीन स्कूल भवन, चार वाहन, तीन आंगनबाड़ी केंद्र भवन, 6 पटवार सर्कल और 80 रिटेनिंग वॉल , 60 के करीब भूमि से संबंधित मामलों के नुकसान की सूचना प्राप्त हुई है ।