February 18, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

ज़िला स्तरीय एच्. आई. वी. / एड्स कार्यशाला का आयोजन

मुख्य चिकित्सा अधिकारी के आदेशानुसार दिनाक 5/08/24 को जिला कार्यक्रमअधिकारी डा. सुनील वर्मा की अध्यक्षता में सी ऍम ओ ऑफिस के कांफ्रेंसहॉल में ज़िला स्तरीय स्वास्थ्य देखभाल प्रदाता पर एच्. आई. वी. /एड्स कीएक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया l जिसमे जिला के सभी खण्डों केकम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर उपस्थित रहे l इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. सुनीलवर्मा द्वारा एच. आई. वी. /एड्स के बारे में विस्तार से जानकारी दीउन्होंने बताया की एच. आई. वी एक वायरस है जो प्रतिरक्षा प्रणाली कोनुकसान पहुंचाता है और एड्स एक ऐसी बीमारी है जो एच. आई. वी. से पीड़ितलोगों में विकसित हो सकती है l इसके आलावा उन्होंने यौन संचारित संक्रमणके बारे में भी जानकारी दी तथा एच्. आई. वी. /एड्स (एक्ट) अधिनियम केबारे में भी बताया की इस अधिनियम का उद्देश्य एच. आई. वी. के शिकार औरइससे प्रभावित लोगों को सुरक्षा प्रदान करना है l उन्होंने यह भी कहाकि राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन ने भारत को एड्स मुक्त बनाने के लिए95:95:95 की रणनीति बनाई है, इसके मुताबिक पहले 95 का अर्थ देश में एच.आई. वी संक्रमित लोगों की अनुमानित संख्या के 95 फीसदी लोगों को उनके एच.आई.वी. स्टेटस की जानकारी होना , दुसरे 95 का अर्थ 95 फीसदी पॉजिटिवएआरटी केन्द्रों पर सतत उपचार होना चाहिए और तीसरा वायरल लोड कम होनाचाहिए l उन्होंने यह भी कहा की हेपेटाइटिस –बी, एच आई.वी, की बीमारीसे ज्यादा संक्रामक है वर्ष में एक बार जिले में सभी स्वास्थ्यकर्मियों का हेपेटाइटिस –बी का टेस्ट होना चाहिए और कहा की 2025- 26 तक वार्षिक नये एच आई वी संक्रमण को कम करना है और 2030 तक सार्वजनिकस्वास्थ्य खतरे के रूप में एड्स महामारी को समाप्त करने का लक्ष्यनिर्धारित किया है l