February 5, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

ज़िला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित

ज़िला स्तरीय टास्क फोर्स मीटिंगआज दिनाक 9 /06/23 को जिला अतिरिक्त दंडाधिकारी जितेन्द्र सांजटा कीअध्यक्षता में क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम डिस्टिक टास्क फोर्स कीमीटिंग उनके कार्यलय में सम्पन हुई l इस जिला स्तरीय बैठक में मुख्यचिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉ आर के अग्निहोत्री, ज़िला स्वास्थ्य अधिकारीडाक्टर संजय जगोता, जिला क्षय रोग अधिकारी डा. सुनील वर्मा, डा. अजयअत्री, डा. राकेश ठाकुर, जिला जन सूचना एवं सम्प्रेषण अधिकारी सुरेशशर्मा शामिल रहे l इस मौके पर क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के लिएविश्व स्वास्थ्य संगठन के क्षेत्रीय सलाहकार डॉ परविंदर ने विशेष रूप सेभाग लिया I

इस अवसर पर डॉ आर के अग्निहोत्री तथा डा. सुनील वर्मा ने क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम के अनतेरगत चल रही विभिन्न गतिविधियों का विस्तृतब्यौरा दिया I उन्होंने खा की वर्ष 2022 में जिला ने 87% क्षय रोगियों कासफलता पूर्वक उपचार किया है इस अवधि के दौरान 55 व्यक्तियों की मौतउपचार क्र दौरान हुई इनमें ज्यादातर मौतें रोगी का एनी दूसरी गंभीरबिमारियों जैसे, मदुमेह, कैंसर, एड्स से ग्रसित होने तथा रोगी के देर सेउपचार शुरू होने के कारण हुई हैं I उन्होंने कहा की यदि क्षय रोग काशुरूआती अवस्था में पता लगाकर उसका उपचार शुरू हो जाये तो इससे होने वालीमौतों को काफी हद तक कम किया जा सकता है Iइस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉ आर के अग्निहोत्री नेकहा की प्रदेश को टी.बी. मुक्त करने के लिए हमें अधिक जोखिम समूहों मेंआने वाले लोगों की ज्यादा से ज्यादा क्षय रोग के लिए स्क्रीनिग करनीपड़ेगी, जिनमें मुख्यत: डायलिसिस करवाने वाले रोगी, ऑपरेशन थियेटर मेंशल्य क्रिया करवा रहे रोगी, एच् आई वी एड्स ग्रसित, सभी गर्भवतीमहिलाएं, कैंसर रोगी, और शुरू में कोविड ग्रस्त रहे लोग शामिल रहेंगेIइस अवसर पर किटजनित रोगों जैसे, मलेरिया, डेंगू, स्क्रब टाईफस, जापानीमस्तिष्क इत्यादि के बचाव एवं कार्यन्वयन के लिए जिला स्तरीय टास्कफ़ोर्स मीटिंग भी की गई I उन्होंने कहा कि वे अपने घरों के आस-पासगड्ढों, गमलों, कांच एवं प्लास्टिक की बोतलों, नारियल के खोलों व् टूटेप्लास्टिक इत्यादि के बर्तनों एवं पोलोथिन में पानी इकट्ठा न होने दें lआसपास की कांट छांट करें व खरपतवार को पनपने से रोकें ताकि वहां परमलेरिया, डेंगू व अन्य रोगों के वेक्टर वहां न पनपें l कभी भी बुखार होनेकी स्थिति में मलेरिया व डेंगू की जाँच अवश्य करवाएं l

इस अवसर पर जिला परामर्श दाता डा. आशीष ने खंड स्तर पर सिविल अस्पतालटोनी देवी में विभिन्न स्तर पर बेहतर सुविधाएँ जैसे, प्रसूति एवमस्त्री रोग, परिवार नियोजन, ब्लड बैंक यूनिट की सुविधाएं देने की बात कीगई तथा कायाकल्प कार्यक्रम के अंतर्गत 100% स्वास्थ्य संस्थानों कोस्थापित मानदंडों के अनुरूप प्रमाणित किया जायेगा उन्होंने बताया किकायाकल्प कार्यक्रम के अंतर्गत जिला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रनालटी तथा स्वास्थ्य उप केंद्र बड़ेहर खंड भोरंज को प्रथम