January 2, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

ज़िला स्तरीय मासिक मूल्यांकन बैठक का आयोजन

आज दिनाक 14/09/23 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉ आर केअग्निहोत्री की अध्यक्षता में सी ऍम ओ ऑफिस के कांफ्रेंस हॉल में ज़िलास्तरीय मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिसमे जिसमे जिलास्वास्थ्य अधिकारी डा. संजय जगोता, ज़िला कार्यक्रम अधिकारी डा. सुनीलवर्मा डा. अजय अत्री व् डा. राकेश ठाकुर, स्वास्थ्य खंडों के खण्डचिकित्सा अधिकारी, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक, लेखाकार, ब्लाक प्रोग्राममैनेजेर व सूचना शिक्षा सम्प्रेषण ब्यूरो के कर्मचारी उपस्थित रहे l डा. अग्निहोत्री ने बैठक में उपस्थित सभीप्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि पुरे जिला हमीरपुर में 17सितम्बर से 02 अक्टूबर तक आयुष्मान भव: अभियान को पूर्ण तत्परता से चलायाजायेगा I इस महत्वाकांक्षी अभियान को सफल बनाने के लिए समन्वय के साथसामूहिक प्रयास किये जायेगे I इस अभियान के अंतर्गत जिला की सभी 248पंचायतों में स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर- २ जाकर सभी छुटे हुएलाभार्थियों को आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना का कार्ड बनवाएगी, सभीलोगों का आयुष्मान भारत हेल्प अकाउंट बनाएगी, समस्त लोगों की क्षय रोगके लिए स्क्रीनिंग करेगी तथा लोगों की मधुमेह, उच्च रक्तचाप, कुष्ठरोग,मोटापा, कैंसर, इत्यादि गैर संक्रामक रोगों के लिए भी पूछताछ करके पूराविवरण सी. बेक फार्म में भरेगी I इस टीम में कम से कम 3 सदस्य होंगे Iआशा कार्यकर्ता तथा अंगनवाडी कार्यकर्ता की इस टीम का मुखिया, क्युमिनिटीहेल्थ ऑफिसर या स्वास्थ्य पर्यवेक्षक या स्वास्थ्य कार्यकर्ता में से कोईएक होगा I यह टीमें सोमवार से शुक्रवार तक घर- घर जाकर समस्त लोगों सेसंपर्क करेगी तथा शनिवार के के दिन आयुष्मान भारत स्वास्थ्य केंद्र स्तरपर स्वास्थ्य मेले का आयोजन करके इन गतिविधियों से सम्बंधित स्वास्थ्यसेवाएं उपलब्ध करवाएगी I इस पखवाड़े के दौरान सभी स्वास्थ्य कार्यकर्मोंकी जागरूकता को बढ़ाने के लिए सभी आवश्यक प्रबन्ध किये जायेगे ताकि लोग इनकार्यक्रमों का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठा सकें I उन्होंने आगे कहा किआगामी दो दिन में इन सभी टीमों का गठन करके उन्हें प्रशिक्षण भी प्रदानकिया जायेगा ताकि वे अपने कार्य को सकुशल तरीके से पूरा कर सके I इसअभियान के दौरान जिला हमीरपुर में 116736 आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजनाके कार्ड बनाये जाने का लक्ष्य है जिसे शत प्रतिशत पूरा किया जायेगा Iइस अभियान की पूर्ण कार्य योजना अगले दो दिन में बना ली जाएगी तथा हरस्तर पर इस अभियान को अन्य उच्च अधिकारियों द्वारा भी पूर्ण सहयोग वमार्गदर्शन प्रदान किया जायेगा Iइस अभियान के अंतर्गत समस्त गतिविधियोंका पूरा विवरण आयुष्मान भारत के पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा l इस अवसरपर अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा भी की गई तथा माता एवम शिशुस्वास्थ्य तथा उनकी उत्तर-जिविता बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास करने को कहाl उन्होंने कहा कि उपलब्ध स्वास्थ्य सम्बन्धी आंकड़ों का गहन विशलेषण करेंतथा आवश्यक सुधारात्मक कदम तत्काल उठाएं l बैठक के दौरान विश्व रोगी सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर सभी प्रतिभागियोंको रोगी सुरक्षा शपथ भी दिलाई गई l