November 3, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

ज़िला स्तर पर एफसीए मामलों की समीक्षा को लेकर बैठक आयोजित

चंबा, 17 जून: उपायुक्त अपूर्व देवगन की अध्यक्षता में ज़िला में कार्यान्वित होने वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं के तहत एफसीए (वन संरक्षण अधिनियम) अनुमति मामलों की प्रगति को लेकर आज बचत भवन में एक बैठक का आयोजन किया गया ।उपायुक्त ने मामलों का समयबद्ध तौर पर समाधान सुनिश्चित बनाने को लेकर कहा कि चूंकि विकास परियोजनाएं लोगों की सुविधा के दृष्टिगत तैयार की जाती हैं ।

ऐसे में सभी अधिकारियों-कर्मचारियों का निष्ठा एवं आपसी समन्वय के साथ जल्द कार्य पूर्ण करने का दायित्व भी बनता है ।अंतर विभागीय समन्वय आधारित कार्य गतिविधियों की आवश्यकता पर जोर देते हुए अपूर्व देवगन ने एफसीए स्वीकृति मामलों में उपयोगकर्ता एजेंसियों को विभिन्न स्तरों पर लगने वाली आपत्तियों के शीघ्र समाधान को लेकर उन्होंने लोक निर्माण विभाग के विभिन्न मंडलों के अधिशासी अभियंताओं को संबंधित वन मंडल अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से बैठक कर प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा।बैठक में विभिन्न विषयों पर समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने कंप्रोमाइज रीच के आधार पर संबंधित कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश भी दिए।उन्होंने जनजातीय उपमंडल भरमौर व पांगी के तहत अनुमति मामलों के शीघ्र समाधान को लेकर अलग से सूची तैयार करने को कहा।बैठक में प्रदेश सरकार के फ्लैगशिप कार्यक्रम डे बोर्डिंग स्कूल सहित विभिन्न मामलों पर भी विस्तृत चर्चा की गई ।बैठक में कार्यवाही का संचालन वन मंडल अधिकारी मुख्यालय रघुराम मानव ने किया।

बैठक में एसडीएम चंबा अरुण शर्मा, डलहौजी अनिल भारद्वाज, भरमौर कुलबीर राणा, भटियात पारस अग्रवाल, वन मंडल अधिकारी चंबा कृतज्ञ कुमार, भरमौर नरेंद्र सिंह, डलहौजी रजनीश महाजन, जिला राजस्व अधिकारी जगदीश चंद, उपनिदेशक उच्च शिक्षा प्यार सिंह चाडक, जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी रूपेश कुमार , अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग जोगिंदर सिंह, सहायक अभियंता चंबा लोक निर्माण विभाग मीत कुमार ,जीएम (आरसीपी) एचपीटीसीएल एसपी रतन सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।