धर्मशाला, 22 अगस्त। हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से जाईका के सहयोग से संचालित की जा रही हिमाचल प्रदेश फसल विविधिकरण प्रोत्साहन परियोजना के तहत पालमपुर में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन दिंनाक 21 व 22 अगस्त को किया गया जिसमें जिला परियोजना प्रबन्धन इकाई पालमपुर के अंतर्गत जिला काँगड़ा व चम्बा के परियोजना प्रबन्धकों व इंजीनियरिंग स्टाफ ने भाग लिया। इस कार्यशाला में पी० एम० सी० विशेषज्ञों ओ० पी०चौहान, एम० आर० शर्मा व पंकज चौहान ने निर्माण कार्यों में गुणवत्ता पर विस्तृत चर्चा की तथा अधिकारियों ने निर्माणधीन बहाव सिंचाई उपरियोजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई।जिला परियोजना प्रबंधक डा० राजेश कुमार ने बताया कि इस जाईका परियोजना के अंतर्गत इस कार्यालय में कुल 83 उपपरियोजनाएं प्रस्तावित है और इस से लगभग 2710 है० भूमि को सिंचाई के अंतर्गत लाया जाएगा। निर्माण कार्यों में गुणवत्ता सुधार हेतू भविष्य में भी अधिकारियों के लिए इस तरह की कार्यशालाओं का आयोजन किया जाता रहेगा। इस कार्यशाला में डा० योगेंदर पाल उपपरियोजना प्रबंधक हमीरपुर व अन्य परियोजना अधिकारी उपस्थित रहे।
himachaltehalakanews
More Stories
आईटीआई इलैक्ट्रिक व वैल्डर के साक्षात्कार इस दिन होंगे, जानिए कब
वाहन पासिंग व ड्राइविंग टैस्ट रद्द
गणतंत्र दिवस पर उत्सवी रंगों में सजेगा ऊना